जिला गौपालन एवं गौ संवर्धन समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 4 मई, 2018 - जिला गौपालन एवं गौ संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक में जिले में संचालित क्रियाशील गौ शालाओं में रखे गए गौ पशुओं के भरण पोषण हेतु गौपालन एवं गौसंवर्धन बोर्ड से प्राप्त राशी के वितरण पर चर्चा हुई तथा राशि स्वीकृत की गयी। साथ ही प्रत्येक गौशाला में पानी की व्यवस्था हेतु नलकूप खनन तथा चारा भूसा भण्डारण हेतु भण्डार गृह के निर्माण हेतु राशि की मांग गौपालन एवं गौसंवर्धन बोर्ड से की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारणेकर ,जिला गौपालन समिति के उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र मौर्य, श्री लोकेन्द्र गौड़ ,श्री भारत झवर ,उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता तथा उपसंचालक पशुपालन डॉ जितेन्द्र कुल्हारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment