मनवांछित रिजल्ट न भी आए, तो विद्यार्थी निराश न हों
- स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
खण्डवा 13 मई, 2018 - प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कंुवर विजय शाह ने सभी विद्यार्थियों को 14 मई को घोषित किए जाने वाले 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। डॉ. शाह ने कहा है कि 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिन विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिलेगा। उनकी उच्च शिक्षा के लिए पूरी फीस सरकार भरेगी।
इसके साथ ही स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने विद्यार्थियो से आग्रह किया है कि किसी कारणवश यदि रिजल्ट मनवांछित नहीं आता है, तो इससे निराश नहीं हों। प्रदेष सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व के वर्षो में ‘‘रूक जाना नहीं‘‘ योजना भी प्रारंभ की है, जिसकी मदद से हजारों असफल विद्यार्थी सफल भी हुए है। उन्होंने कहा है कि रिजल्ट ठीक नहीं आने से मात्र एक वर्ष खराब होता है, जीवन नहीं। अतरू अपना जीवन दाँव पर नहीं लगाएँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासन की ऐसी विभिन्न योजनाएँ संचालित हैं, जिनके माध्यम से आप अपना जीवन बेहतर तरीके से संवार सकते हैं। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने विद्यार्थियों से कहा कि आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आपका एक गलत कदम आपके माता-पिता के लिए कितना अधिक दुखदायी हो सकता है।
No comments:
Post a Comment