AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 10 May 2018

विधिक सेवा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

 विधिक सेवा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न17 मई से प्रारंभ होगा 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान

खण्डवा 10 मई, 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देषानुसार गुरूवार को जिला न्यायालय के कान्फ्रेंस हॉल में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला के मार्गदर्षन, निर्देषन एवं अध्यक्षता में जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिये 10 दिवसीय विधिक सेवा अभियान जो कि 17 मई से प्रारंभ किया जाना है, के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीष व अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा बैठक में जेल, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं षिक्षा विभाग से उपस्थित हुए अधिकारियों से चर्चा कर 10 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई तथा अभियान को आपसी समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने की अपेक्षा की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी. एल. प्रजापति, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई, चिकित्सा विभाग से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल माने एवं डॉ. पी. सी. अग्रवाल, जेल विभाग से सहायक जेल अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार व्यास एवं वारंट अधिकारी श्री एस. आर. दहीफले, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज एवं षिक्षा विभाग से जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी. एस. सोलंकी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment