AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 15 May 2018

जिले के 3 किसान जायेंगे कृषक विदेष अध्ययन यात्रा पर

जिले के 3 किसान जायेंगे कृषक विदेष अध्ययन यात्रा पर

खण्डवा 15 मई, 2018 - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषक विदेष अध्ययन यात्रा के तहत इस वर्ष 3 किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकी को जानने के लिए विदेष यात्रा पर जिले से भेजा आयेगा। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान विदेष अध्ययन यात्रा पर जाने वाले किसानो के दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य पालन, रेषम पालन, कृषि अभियांत्रिकी वर्ग से होंगे। यात्रा पर जाने के इच्छुक किसान अपना आवेदन उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में 21 मई तक अनिवार्य रूप से जमा करा सकते है। 
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि अपने साथ आवष्यक दस्तावेज में 10 पासपोर्ट साईज फोटो, 3 वर्ष का आयकर रिटर्न एवं कृषक ऋण पुस्तिका का भाग 1 एवं 2 की प्रमाणित छायाप्रति, खसरा 5 साला बी-1 तथा खतौनी की प्रमाणित छायाप्रति, 6 माह के बैंक स्टेटमेंट हस्ताक्षरयुक्त, पेन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र ही मान्य होगा एवं अन्य दस्तावेज कृषक द्वारा प्राप्त पुरूस्कार प्रमाण पत्र अथवा उल्लेखनीय कार्य के साक्ष्य आवेदन के साथ संलग्न कर सकते है। उन्होंने बताया कि यात्रा पर जाने के इच्छुक किसान योजना की पूरी जानकारी विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से अथवा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment