मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में 254 कन्याओं का हुआ विवाह
षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने सभी दुल्हों को नषा न करने की दिलाई शपथ, उपहार में दिए हेलमट
खण्डवा 11 मई, 2018 - मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत शुक्रवार को खालवा ब्लाक के ग्राम रोषनी में 254 जोड़ो का सामूहिक विवाह स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इन जोड़ों में दो विकलांग जोड़े भी शामिल है। साथ ही दो जोडे़ मुस्लिम समाज के होने के कारण इनका निकाह कराया गया। इस अवसर पर कोरकू समाज का विषाल सम्मेलन भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह द्वारा सभी नवदम्पत्तियों को आर्षिवाद प्रदान किया और शराब नहीं पीने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभी दुल्हों को हेलमेट प्रदान किये गये।
डॉ. शाह ने सभी नवदम्पत्तियों को समझाइष दी कि वह मिलजुलकर अपनी गृहस्थी संभाले व अपने परिवार का ख्याल रखें। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने ओंकारेष्वर से पिपलानी तक बनने वाले नए मार्ग की स्वीकृति से भी अवगत कराया। यह मार्ग पिपलानी से हरसूद , चारखेड़ा होते हुए ओंकारेष्वर जायेंगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी नव वधुओं को बिछिया, मंगलसूत्र, बर्तन सेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर पगडंडी यात्रा का शुभारंभ भी किया गया जो 10 दिवसीय रहेगी। इस यात्रा का उद्देष्य स्कूल षिक्षा से जोड़ने के लिए ‘‘घर घर पहुंच यात्रा‘‘ षिक्षा को प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा, जनपद उपाध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण व बड़ी संख्या में आदिवासी भाई बहन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment