AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 7 May 2018

खण्डवा सहित प्रदेष के 10 जिलों के सभी घरों तक बिजली पहुंची

खण्डवा सहित प्रदेष के 10 जिलों के सभी घरों तक बिजली पहुंची
सौभाग्य योजना से प्रदेष के लगभग 14 लाख घरों में पहुँचाई गई बिजली

खण्डवा 7 मई, 2018 - मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना में अब तक 10 जिलों खण्डवा, आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, नीमच देवास, रतलाम, हरदा, अशोकनगर और उज्जैन में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर सभी घर रौशन कर दिए गए हैं। योजना में अब तक 13 लाख 81 हजार 331 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। शेष घरों को अक्टूबर 2018 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षो से रोशनी से वंचित थे। 
अब तक अधीक्षण यंत्री श्री कमलेष लाड़ ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा अक्टूबर तक क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 851 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 25 हजार 208 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में और 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को निरूशुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment