AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 April 2017

कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी बताकर कृषि महोत्सव का शुभारंभ

कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी बताकर कृषि महोत्सव का शुभारंभ

खण्डवा 15 अप्रैल 2017 - शासन की मंषा के अनुरूप किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देष्य से ग्राम स्तर पर कृषि विकास की रूप रेखा तैयार की जाकर जिले में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के तहत खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा कृषि महोत्सव का श ुभारंभ जिला स्तर पर कृषि क्रांति रथ को हरी झण्डी बताकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, जिला सहकारी बैंक खण्डवा के पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाष पाटीदार, कृषि वैज्ञानिक श्री के.सी. जैन , कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. वाणी , उपसंचालक पषु चिकित्सा , उपसंचालक उद्यान श्री पटेल, उपसंचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे द्वारा जानकारी में बताया गया कि 12 कृषि क्रांति रथ के माध्यम से 15 अप्रैल से 2 मई तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से कृषि, पषुपालन, मत्स्य, उद्यान, ग्रामीण पंचायत एवं विकास, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, उर्जा एवं अन्य विभागों की किसान कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। साथ ही संगोष्ठी में कृषकों तथा वैज्ञानिकों द्वारा सीधा संवाद कर कृषि आय को दोगुनी करने हेतु कार्य योजना तैयार की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment