AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 April 2017

ग्राम संसद में ग्रामीणों को बताया जल संरक्षण संवर्धन का महत्व - कलेक्टर श्रीमती नायक

ग्राम संसद में ग्रामीणों को बताया जल संरक्षण संवर्धन का महत्व - कलेक्टर श्रीमती नायक
गांव के जागरूक युवक युवतियों का बनाया गया प्रशासन मित्र समूह

खण्डवा  26 अप्रैल, 2017 -  शासन स्तर पर सभी ग्रामों में पर्याप्त पेयजल सुविधायें उपलब्ध करवायी गयी है सभी पंचायतों में हेण्डपंप है, बोरिंग है, लेकिन फिर भी ग्रामों में पेयजल की समस्या बनी हुयी है क्योंकि अधिकांश पेयजल स्त्रोतों में जल स्तर नीचे चला गया है और यदि अभी भी हम जमीन को और अधिक गहरा करके पानी लेते रहेंगे तो आने वाले दिनों में पानी की बूदं बूंद के लिये तरस जायेंगे। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक द्वारा बुधवार को खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत तिरंदाजपुर में आयोजित ग्राम संसद में कही गयी। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि समय आ गया है जब जल के दोहन की जगह सभी ग्रामीण जल संवर्धन संरक्षण के लिये कार्य करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा ही आने वाली पीढियों के लिये जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। कलेक्टर द्वारा पटवारी को निर्देश दिये गये कि पंचायत में जितनी भी अतिक्रमण की जमीन है उसकी जानकारी तैयार करें एव उस भूमि पर मनरेगा योजनांतर्गत पौधरोपण करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत खण्डवा को दिये गये। ज्ञात हो कि तिरंदाजपुर में 26 अप्रैल को द्वितीय दिवस की ग्राम संसद का आयोजन किया गया था जिसके अंतर्गत महिला संसद एवं महिला स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा सबसे पहले स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर महिलाओं के ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, युरिन, शुगर आदि कि जांच व्यवस्थित रूप से की जा रही है अथवा नहीं इसका निरीक्षण किया गया। तिरंदाजपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 8 गर्भवती महिलाओं, 20 किशोरी बालिकाओं, 30 अन्य महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 540 आयर टेबलेट एवं 58 एल्बेन्डाजोल का वितरण भी किया गया। 
ग्राम संसद में ग्रामीणों द्वारा तिरंदाजपुर को सीधे खण्डवा से जोड़ने के लिये मार्ग निर्माण करवाने, खेल मैदान बनवाने सीसी रोड निर्माण एवं नलजल योजना प्रारम्भ करने की मांग की गई। । कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि आप जल संवर्धन हेतु सहयोग करें प्रशासन आपकी मागों को क्रियान्वित करेगा। ग्रामीण से संवाद के दौरान तिरंदाजपुर निवासी अर्चना मंदारे द्वारा कलेक्टर के समक्ष जल संवर्धन के लिये किये जाने वाले उपायों को बताया गया साथ ही ग्रामीणों से पौधें लगाने एवं उनकी रक्षा करने का निवेदन किया गया। कलेक्टर द्वारा श्रीमती अर्चना मंदारे की प्रशंसा की गयी एवं उनके जैसे ग्राम के अन्य जागरूक युवक युवतियों का प्रशासन मित्र समूह गठित करने को कहा गया। गांव के युवाओं द्वारा भी इस समूह से जुडने में पूरी रूचि दिखायी गयी। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये है कि इस प्रकार के समूह सभी पंचायतों में बनाये जायें प्रशासन मित्र समूह में युवतियों को प्राथमिकता दी जाये एवं समूह के सदस्यों की योग्यता का परीक्षण कर उनके आईडेंटी कार्ड बनाये जाये। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा तिरंदाजपुर में रोजगार सहायक की नियुक्ती किये जाने, मनरेगा योजना से तालाब निर्माण, खेत तालाब निर्माण, पौधरोपण करने की कार्ययोजना बनाने, वाटरशेड अंतर्गत जल संवर्धन हेतु योजना बनाने के निर्देश दिये गये। ग्राम संसद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.एस. अवास्या, अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा, सीईओ खण्डवा श्री नीरज पाराशर उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment