AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 April 2017

‘‘रेल्वे माल गोदाम के श्रमिकों की पंजीयन हेतु उमड़ी भीड़’’

‘‘रेल्वे माल गोदाम के श्रमिकों की पंजीयन हेतु उमड़ी भीड़’’

खण्डवा 25 अप्रैल 2017 -  माननीय श्री राजेन्द्र कुमार सिंह गौतम, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा श्रम विभाग, नगर पालिक निगम, प्रषासन के युवा मित्र एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से रेल्वे माल गोदाम, घासपुरा में आयोजित श्रमिकों के कल्याण एवं विधिक सहायता षिविर में सोमवार को भी पंजीयन हेतु आवेदन-पत्र देने के लिए श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विदित है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के द्वारा रेल्वे माल गोदाम पर श्रम करने वाले श्रमिकों को कर्मकार कल्याण मण्डल योजना का लाभ दिलाने के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है।
पंजीयन कराने के लिए पहॅुचे अधिकांष श्रमिकों के पास अपना बैंक खाता नहीं होने की समस्या आने पर जिला न्यायाधीष महोदय के निर्देषन से जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री के.पी. सौनिक ने पंजीयन षिविर पर जिला श्रम पदाधिकारी श्री पी.एल.पिछोड़े एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलोई के सहयोग से बैंक खाता खोलने संबंधी स्टॉल लगवायी गयी तथा नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के अधिकारी द्वारा स्पॉट पर ही श्रमिकों के बैंक खाता खोले गयें। सोमवार की शाम तक करीब 250 श्रमिकों ने पंजीयन हेतु अपने आवेदन-पत्र षिविर में जमा कराएॅ गयें। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमंत यादव ने बताया कि रेल्वे माल गोदाम में कार्य कर रहे श्रमिकों के शुद्ध पेयजल, शेल्टर शेड, प्राथमिक उपचार, महिला प्रसाधन एवं स्वच्छता संबंधी सुविधाएॅ प्रदान कराने एवं अन्य समस्याओं के निवारण हेतु मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भुसावल को पत्र लिखा गया है।
सोमवार को पंजीयन षिविर में प्रषासन युवा मित्रजन, जन अभियान परिषद् के बी.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थियों, पैरालीगल वालेन्टियर्स, आस्था वेलफेयर सोसाईटी, सीड़ सामाजिक संस्था के वालेन्टियर्स एवं राम-रहीम हम्माल यूनियन के पदाधिकारियों का विषेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment