AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 April 2017

लालिमा अभियान के तहत् एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न

लालिमा अभियान के तहत् एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा  27  अप्रैल, 2017 - एकीकृत बाल विकास सेवा और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिषिएटिव के सहयोग से विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियो की लालिमा अभियान के तहत् बुधवार को एक दिवसीय कार्यषाला जनपद पंचायत छैगांवमाखन के सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति हेमलता सोलंकी की अध्यक्षता एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस एक दिवसीय कार्यषाला में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिषिएटिव के सहयोगी पार्टनर मध्यप्रदेष वॉलन्ट्री हेल्थ ऐसोसियषन के रिजनल कॉडिनेटर श्री ऋषिकान्त पाण्डे द्वारा कार्यषाला में एनीमिया एवं कुपोषण के स्तर को कम एवं रोकथाम करने संबंधी विकास खण्ड अधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई। कार्यषाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड स्तर के समस्त अधिकारियो कि ओर से क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिषिएटिव से आए हुए अधिकारी को कार्यक्षेत्र में पूर्ण सहयोग करने हेतु आष्वासन दिया गया एवं जमीनी स्तर से कार्य को प्रभावी बनाने हेतु कहा गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि षिक्षा विभाग के सहयोग से आगामी षिक्षा सत्र में स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओं में एनीमिया के स्तर को पता करने हेतु षिविर आयोजित किये जायेंगे । कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, षिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पोषण एवं पुर्नवास, सहायक आपूर्ति विभाग, जन अभियान परिषद एवं अन्य विभागों से विकास खण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एकीकृत बाल विकास सेवा की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती कविता सोनी द्वारा किया गया । अंत में आभार प्रदर्षन परियोजना समन्वयक एमपीवीएचए मयंक राठौर द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment