AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 April 2017

तीन दिवसीय ग्राम संसद के कार्यो की समीक्षा

तीन दिवसीय ग्राम संसद के कार्यो की समीक्षा

खण्डवा 25 अप्रैल 2017 -  विक्रयकर आयुक्त श्री राघेवन्द्र सिंह द्वारा तीन दिवसीय ग्राम संसद के कार्यो की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत अधिकारियों को निर्देष दिए, जिसमें ग्राम संसद के तीनों दिनों में क्या-क्या कार्य किए जा रहे है और उन्हें किस तरीके से करना चाहिए की जानकारी दी। श्री सिंह ने अभी तक कितनी ग्राम संसदें आयोजित हुई है कि जानकारी प्राप्त की तथा निर्देष दिए कि ग्राम संसदों में स्वास्थ्य षिविर में क्या-क्या जांचे की जा रही है उन पर विषेष ध्यान देकर महिलाओं में खासकर गर्भवती महिलाओं का पता लगाकर पूरा स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाये तथा महिलाओं से उनकी परेषानी जो वो नहीं बताती है के बारे में डॉक्टर ए.एन.एम. द्वारा पूछकर उसका निराकरण किया जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों में खून की जांच की जाकर आयरन की गोलियां दी जाये और महिलाओं से स्थानीय भाषाओं मंे चर्चा कर उन्हें समझाईष दें। साथ ही निर्देष दिए कि ग्राम विकास योजना में ग्रामीणों की पूर्ण सहभागिता रहे और ग्राम संसद के तृतीय दिवस कृषि संसद होना अनिवार्य है, उसमें जैविक खेती के बारे में तथा पारम्परिक खेती की सहज भाषा में जानकारी दी जाये। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, जिला पंचायत सीईओ डॉ. वरदमूर्ति मिश्र तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment