AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 3 April 2017

उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरदेव में स्वास्थ्य शिविर में 183 मरीजों का किया परीक्षण

उप स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरदेव में स्वास्थ्य शिविर में 183 मरीजों का किया परीक्षण

खण्डवा 03 अप्रैल, 2017 -  जिला प्रशासन व अन्य विभागों के समन्वय से विकास खण्ड खालवा के उपस्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरदेव  में गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चेे और किशोरियों के लिए आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आई गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में आई 50 गर्भवती महिलाओं में 15 हाईरिस्क महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा तथा जिला चिकित्सालय खण्डवा में रैफर किया। इस षिविर में 18 बच्चों का परीक्षण कर 5 कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती करने के लिए रैफर किया एवं 115 अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में गर्भवती महिलाओ की खून, एच.आई.व्ही., शुगर, एल्ब्युमिन, बी.पी. आदि की जांच की गई। 
शिविर में आई महिलाओं और उनके परिजनों को स्वास्थ्य से संबंधित स्थानीय बोली में स्वास्थ्य योजनाओं संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, स्वच्छता और एनीमिया, आयरन गोली की उपयोगिता व सेवन, साथ ही परिवार कल्याण नियोजन की समझाईश दी गई । जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एम.डी.मेडिसीन डॉ. आशिष मण्डलोई, डॉ. सुधीर डावर स्त्री रोग, डॉ. किरण वर्मा, डॉ. अंकित गुर्जर  और पेरामेडिकल स्टॉफ, बी.ई.ई., एल.एस. तावड़े, सुपरवाईजर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा सेवायें दी गई।

No comments:

Post a Comment