AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 April 2017

मतदाता सूची पर दावे तथा आपत्तियॉं

मतदाता सूची पर दावे तथा आपत्तियॉं
द्वितीय चरण - 18 अप्रैल से 16 मई 2017 तक 

खण्डवा 17 अप्रैल 2017 - मध्यप्रदेष नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम -8(2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा नियम 4,5 एवं 6 की अपेक्षा अनुसार मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा नगरीय निकायों (नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद) के निर्वाचन हेतु 01 जनवरी 2017 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण का द्वितीय चरण 18 अप्रैल 2017 से शुरू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 18 से 26 अप्रैल 2017 तक दावे तथा आपत्तियॉं प्राप्त किये जायेंगे , डुप्लीकेट सूची तथा जांच सूची के आधार पर नोटिस की सुनवाई और निर्णय, प्राप्त दावे तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 2 मई, दावे तथा आपत्तियों के निराकरण पष्चात परिवर्धन, संषोधन, विलोपन की पाण्डुलिपि एवं फार्म (क, ख, ग, घ) वेण्डर को डाटा एन्ट्री उपलब्ध कराने की निर्धारित तिथि 3 मई, वेण्डर द्वारा डाटा एन्ट्री कर अंतिम मतदाता सूची की चेक लिस्ट रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि 6 मई, चैक लिस्ट की जांच और आवष्यक सुधार 9 मई तक होगा तथा अंतिम मतदाता सूची, अनुपूरक सूची सहित मुद्रण 15 मई तक किया जायेगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 16 मई को किया जायेगा और अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। 
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदाताओं के लिए ऑनलाईन पंजीयन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए न सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जाना होगा वरन कॉलेजों में इसके लिए केम्प भी लगाए जायंेगे। इस हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध रहेगा, जिससे अधिक से अधिक मतदाता ऑनलाईन पंजीयन कर अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। यह भी अपेक्षित है कि मतदाता सूची का आयु समूह एवं लिंगानुपात विष्लेषण किया जाकर यह सुनिष्चित किया जायेगा कि इस बार कोई महिला मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रहे। 
आयोग ने यह निर्णय लिया है कि आधार डाटाबेस को मतदाता सूची से लिंक किया जायेगा। एम.पी.एस.ई.डी.सी. के वेण्डर द्वारा ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई जायेगी जिनके आधार नम्बर डाटाबेस में नहीं है इसके लिए अभियान चलाकर मतदाताआंे के आधार क्रमांक एकत्रित किये जायेंगे और मतदाता सूची से लिंक किया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment