AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 April 2017

एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम संबंधी एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न

एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम संबंधी एक दिवसीय कार्यषाला सम्पन्न 

खण्डवा 13 अप्रैल, 2017 - एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम हेतु बुधवार को एकीकृत बाल विकास सेवा, स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, जन अभियान परिषद , स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्विभागीय समन्वय से संचालित लालिमा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन विकासखण्ड खण्डवा में अनुविभागीय अधिकरी राजस्व श्री शाष्वत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खण्डवा भी उपस्थिति थे। अभियान अंतर्गत परियोजना सहयोगी पार्टनर मध्य प्रदेष में क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिषिएटिव से राज्य परियोजना समन्वयक श्री कृष्णा सिंह गोहिल द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को एनीमिया एवं कुपोषण की रोकथाम एवं इसके स्थर को कम करने हेतु संबंधी प्रषिक्षण दिया गया। आभार परियोजना समन्वयक मयंक राठौर द्वारा माना गया। 

No comments:

Post a Comment