AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 April 2017

बाल-विवाह रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

बाल-विवाह रोकथाम के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 20 अप्रैल 2017 -  प्रदेश में होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे लाड़ो अभियान के तहत खण्डवा जिले में बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त करने हेतु जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी खण्डवा के कार्यालय में जिलास्तरीय टेलीफोन कंट्रोल रूम की स्थापना 29 अप्रैल 2017 से एक माह के लिए तथा बाल विवाह संबंधी अन्य तिथियों हेतु की गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 है। बाल विवाह संबंधी सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पूनम यादव एवं संरक्षण अधिकारी श्री बृजराज षर्मा के मोबाईल क्रमांक 81030-77694 पर भी इस संबंध में संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बाल विवाहों की रोकथाम एवं उन पर की जाने वाली त्वरित कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की ओर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय समितियों का गठन प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर किया गया है। आगामी अक्षय तृतीया एवं अन्य तारीखों में होने वाले विवाहों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत विवाहों/निकाहों एवं सामुहिक विवाहों में बाल विवाह न हों, इस हेतु बाल विकास परियोजनाओं में त्वरित दल के गठन, टेलीफोन कंट्रोलरूम की स्थापना विशेष पुलिस दल का गठन तथा बाल विवाह पर होने वाली कार्यवाही के प्रचार-प्रसार संबंधी निर्देश जारी करते हुए कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा बाल विवाह रोकने विषयक त्वरित कार्यवाही करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियो व कर्मचारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। परियोजना स्तरीय कंट्रोलरूम 29 अप्रैल 2017 से अक्षय तृतीया व बाल विवाह संबंधी अन्य तिथियों में कार्यशील हो जावेंगे।

No comments:

Post a Comment