AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 25 April 2017

प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे द्वारा की गयी जिले की ग्राम संसदो में सहभागिता

प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे द्वारा की गयी जिले की ग्राम संसदो में सहभागिता
माथनी बुजुर्ग की लडकियों को दिये जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सराहना की गयी

खण्डवा 25 अप्रैल 2017 - ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत दिनंाक 25 अप्रैल को प्रमुख सचिव सह आयुक्त आयुष विभाग श्रीमती शिखा दुबे द्वारा खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत पिपल्या फूल एवं लोहारी की ग्राम संसदो में सभागिता की गयी। साथ ही कलेक्टर स्वाति मीणा नायक की पहल पर ग्राम पंचायत माथनी बुजुर्ग की लड़कियों को दिये जा रहे 10 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का अवलोकन कर कलेक्टर के प्रयास की सराहना की गयी। प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे द्वारा प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत पिपल्या फूल पहुंचकर वहां आयोजित द्वितीय दिवस की ग्राम संसद में सहभागिता की गयी। द्वितीय दिवस की ग्राम संसद अंतर्गत यहां महिला स्वास्थ्य शिविर एवं महिला संसद का अयोजन किया गया था। प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर स्वयं के समक्ष महिलाओं का हीमोग्लोबिन एवं ब्लड प्रेशर चेक करवाया गया एवं वहां उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से नियमित टीकाकरण, किशोरी बालिकाओं की रक्त जांच आदि से संबंधित सवाल भी पूछे गये। ज्ञात हो कि स्वास्थ शिविर में 18 गर्भवती महिलाओं, 25 किशोरी बालिकाओं एवं 50 अन्य महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पिपल्या फूल में उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुये श्रीमती शिखा दुबे द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की अवधारणा प्रथम दिवस बनने वाली ग्राम विकास योजना,  द्वितीय दिवस के स्वास्थ्य शिविर के महत्व एवं तृतीय दिवस की किसान संसद से खेती में होने वाले लाभ से संबंधित जानकारी दी गयी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित स्वागतम लक्ष्मी योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को चेक एवं सर्टिफिकेट भी वितरित किये गये। 
प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे द्वारा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की पहल पर ग्राम पंचायत माथनी बुजुर्ग कि लडकियों को ई-गर्वरनेंस सोसायटी द्वारा दिये जा रहे 10 दिवसीय बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया गया एवं प्रशन्नता व्यक्त की गई कि ग्राम सभा के माध्यम से इन लडकियों द्वारा कम्प्युटर सीखने की जो इच्छा जाहिर की गई थी उसे त्वरित रूप से खण्डवा कलेक्टर द्वारा पूरा किया गया। 
श्रीमती दुबे द्वारा खण्डवा जनपद की ग्राम पंचायत लोहारी में आयोजित प्रथम दिवस की ग्राम संसद में सहभागिता की गईं। ज्ञात हो कि लोहारी में आयोजित प्रथम दिवस की ग्राम संसद में ग्रामीणों द्वारा 2 साल की ग्राम विकास योजना बनायी गयी। श्रीमती दुबे द्वारा यहां निर्देश दिये गये कि सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं की सूची का वाचन अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी पंचायत में किये जाने वाले कार्यो का क्रम एवं प्राथमिकता की जानकारी भी ली गयी। ग्रामीणों को सुझाव दिया गया कि जो कार्य अत्यावश्यक है उन्हंे सबसे पहले पूर्ण किया जाये एवं जिस हितग्राही को योजना की सबसे अधिक आवश्यकता है उसे योजना का लाभ दिलाने के लिये पूरें गांव द्वारा सहयोग किया जाये। प्रमुख सचिव श्रीमती दुबे द्वारा किये गये भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा शास्वत शर्मा, सीईओ जनपद नीरज पारासर एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व, स्वस्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।   

No comments:

Post a Comment