AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 12 April 2017

कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

कानूनी जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा 12 अप्रैल, 2017 - जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा माननीय श्री राजेन्द्र कुमार सिंह गौतम के निर्देष से जिला जेल खण्डवा में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजत किया गया था। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलोई ने जेल बंदियों को बताया कि ‘‘विधिक सेवा योजनाएॅं कमजोर वर्गो के लोगों की सहायता करने के लिए बनी है, जिसका लाभ जेल में न्यायिक अभिरक्षा में रहने वाले बंदियों को भी उठाना चाहिए। विधिक सहायता योजना के तहत जेल बंदियों को विधिक सेवा संस्था द्वारा मुफ्त में कानूनी सलाह एवं सहायता उपलब्ध करायी जाती हैं। जेल बंदियों को यदि जेल में किसी प्रकार की भी समस्या हो, तो उन्हें न्यायालय के समक्ष अवगत कराना चाहिए तथा जेल में रहकर आत्मचिंतन करना चाहिए।‘‘ इसके अलावा जेल बंदियों को प्ली-बारगेनिंग योजना, लोक अदालत एवं मीडिएषन योजना की भी जानकारियॉं प्रदान की गयीं। षिविर में बंदियों द्वारा अधिकारीगण से विधिक सलाह प्राप्त की गयीं। उक्त कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक वी.बी. प्रसाद, षिक्षक एस.आर. दहफले एवं सहायक संजय बिंद की भी सहभागिता रहीं। 

No comments:

Post a Comment