AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 3 April 2017

बच्चों को दस्त रोग से बचायेगा रोटा वायरस वैक्सीन

बच्चों को दस्त रोग से बचायेगा रोटा वायरस वैक्सीन

खण्डवा 03 अप्रैल, 2017 -  जिला अस्पताल महिला चिकित्सालय में 03 अप्रैल 2017 को रोटा वाइरस वैक्सीन का शुभारंभ विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने डेढ़ माह के कृष्ण, शंकर नगर खण्डवा को 5 बून्द पिलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डी.पी.एम. व डॉ. शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। रोटा वायरस वैक्सीन प्रदेश के साथ-साथ पूरे जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण के साथ बच्चों को 5 बून्द निःशुल्क पिलाई जायेगी, जिसमें 06 सप्ताह में प्रथम डोज, 10 सप्ताह में द्वितीय डोज और 14 सप्ताह में तीसरा डोज वैक्सीन पिलाई जायेगी। इस वैक्सीन के देने से बच्चों में दस्त रोग में कमी होगी और शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। 

No comments:

Post a Comment