AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 17 April 2017

गौषालाओं के प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न

गौषालाओं के प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 16 अप्रैल, 2017 - शुक्रवार को गणेश गोशाला खंडवा में जिले की समस्त गौशालाआंे के प्रबंधको की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधायक खंडवा श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा जिले की क्रियाशील 14 गौशालाआं के प्रबंधकांे को गौवंश के भरण पोषण हेतु अनुदान राशी का वितरण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने समस्त गौशालाओं को स्वयं सक्षम बनने हेतु आवश्यक प्रयास करने हेतु कहा गया। इसके लिये गौशालाएं गौमूत्र से औषधियों का निर्माण कर विक्रय कर सकती है और लोगो को जैविक खेती करने हेतु जैविक खाद विक्रय कर सकती है। हाइड्रोपोनिक्स विधि से साल भर हरा चारा प्राप्त करने हेतु प्रत्येक गौशाला में हाइड्रोपोनिक्स यूनिट लगाने को कहा गया एवं इस हेतु सहायता स्वरुप राशी भी उपलब्ध कराइ गई। 
उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ कुल्हारे द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री गणेश गौशाला श्री ओम मित्तल द्वारा की गई। उनके द्वारा ग्राम शुजालपुर में प्रस्तावित वैज्ञानिक विधि से निर्माणाधीन गौशाला की जानकारी दी गई। जिला गोपालन एवं संबर्धन समिति उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र मौर्य द्वारा जिले में एक अशासकीय गौशाला समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसकी बैठक प्रत्येक 3 माह में होगी ,प्रस्ताव मान्य किया गया ।
कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के अतिरिक्त उपसंचालक डॉ पटेरिया एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री चेतराम नायक जिला गौसेवा प्रमुख द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री रामचंद्र जी मोर्य द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment