AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 10 April 2017

राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत दी सहायता

राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत दी सहायता

खण्डवा 07 अप्रैल, 2017 - मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना गम्भीर बीमारी के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले में एक वर्ष में 136 गम्भीर रूप से पीड़ित बी.पी.एल. परिवार के मरीजों को उपचार के लिए शासन व्दारा अधिकृत निजि अस्पताल में चिकित्सा सहायता राशि देकर निःशुल्क इलाज किया गया, जिस पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख 28 हजार रूपये खर्च किये गये। जिनको लाभ दिया गया उनमें हृदय रोग के 76 हितग्राही, कैंसर रोग के 31, किडनी रोग के 7, कूल्हा बदलवाना 5, न्यूरो सर्जरी के 4, वेस्कुलर सर्जरी 3 तथा प्राथमिक संतान हिनता के उपचार के 3 हितग्राही शामिल है । इस प्रकार से मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजनांतर्गत 76 बच्चों का निःशुल्क इलाज किया गया, जिस पर शासन व्दारा इलाज पर लगभग 53 लाख  55 हजार रू. व्यय किये गये। 

No comments:

Post a Comment