AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 29 April 2017

1 मई को आंेकारेश्वर में आयोजित किया जायेगा आदि शंकराचार्य जी के वेदान्त दर्शन एवं सांस्कृतिक एकता पर केन्द्रित व्याख्यान

1 मई को आंेकारेश्वर में आयोजित किया जायेगा आदि शंकराचार्य जी के वेदान्त दर्शन एवं सांस्कृतिक एकता पर केन्द्रित व्याख्यान
लखनऊ के समूह द्वारा गायन एवं भुवनेश्वर के समूह द्वारा दी जायेगी नृत्य की प्रस्तुति

खण्डवा 29 अप्रैल 2017 - अद्वैत दर्शन के प्रथम आचार्य आदि गुरू शंकराचार्य जी की प्राकट्य पंचमी के अवसर पर 1 मई 2017 सोमवार को शंकराचार्य जी के अद्वैत वेदान्त दर्शन एवं सांस्कृतिक एकता पर केन्द्रित व्याख्यान का आयोजन आंेकारेश्वर स्थित भक्त निवास में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी परमानंद भारती जी बैंगलोर एवं डॉ आर.कृष्णन मूर्ति शास्त्री जी चैन्नई का सारस्वत उद्बोधन सांय 5 से 7 बजे तक आयोजित होगा। साथ ही सांय 8 से रात्रि 10 बजे तक अभय घाट आंेकारेश्वर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जावेंगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत लखनऊ के श्री अग्निहोत्री बन्धु द्वारा गायन एवं भुवनेश्वर के पंण्डित दुर्गाचरण रणबीर व साथियो द्वारा ओडिसी समूह नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त संगोष्ठि एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रबुद्धजन एवं कला प्रेमी बंधु उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा। 

No comments:

Post a Comment