AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 April 2017

महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित

महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित 

खण्डवा 20 अप्रैल 2017 - मंगलवार को ग्राम फेफरी सरकार व ग्राम झिंझरी वन ग्राम विकास खालवा तथा डोडखेड़ा हरसूद में स्वास्थ्य शिविर में महिलाऐं, गर्भवती महिलाऐं, किशोरी व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को ब्लॉक व जिला स्तर पर रेफर कर उनका उपचार किया जा रहा है। शिविर में निःसंतान महिलाऐं भी रोशनी क्लीनिक में भेजे जा रही है। गर्भवती महिलाओं व किशोरियों का रक्त परीक्षण कर शिविर में आर.बी.एस.के. टीम व चिकित्सकों के व्दारा सेवायें दी जा रही है ।  
ग्राम संसद में स्वास्थ्य योजनाआंे व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी स्थानीय बोली में दी जा रही है। संस्थागत प्रसव, एनीमिया, पोषण आहार, परिवार कल्याण, टीकाकरण, स्वच्छता, राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की जानकारी सुपरवाईजर मुकेश गौर तथा बी.ई.ई. जावड़े व्दारा दी गई। जिले के सभी ब्लॉक में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवायें दे रहे है यह शिविर 20 मई तक निरन्तर जारी रहेगें। 

No comments:

Post a Comment