नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में कोर ग्रुप के लोगों ने सांझा किये अपने अनुभव
खण्डवा: 05 फरवरी, 2017
नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में कोर ग्रुप के 45 सदस्य शामिल हुये। कोर ग्रुप के प्रभारी संभागीय समन्वयक श्री वरूण आचार्य ने बताया कि यात्रा का अनुभव अत्यन्त आनंददायी रहा है। साथ ही लोगों में अत्यधिक उत्साह है, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेणास्पद है। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंषा के अनुरूप ग्रामवासी माँ नर्मदा के प्रति संकल्पित होकर एकजुट हुए है। नर्मदा सेवा यात्रा का प्रभाव समाज पर सकारात्मक हो रहा है। गांव की चौपाल पर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणजन जागरूक हो रहे है। कार्यक्रम इको फ्रेडली एवं प्रेरक है। यात्रा के दौरान ग्रामों में पॉलिथिन , प्लास्टिक के डिस्पोजल आदि का उपयोग नहीं किया जा रहा है। यात्रा मंे ग्रामीण समितियां, स्वैच्छिक संगठन, जनप्रतिनिधि , ग्रामीणजन एवं प्रषासन सभी इसमें सहयोग कर रहे है।
आगर जिले से क्रोर ग्रुप के सदस्य सत्यनारायण ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुये कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा कपड़े के बैनर लगाये गये है, जिसे देखकर सुखद अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की भावना अनुरूप मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा जन जागरण का अनूठा, अवर्णनीय, लोक जागरण कर मॉं नर्मदा जी को प्रदूषण मुक्त और निर्मल बनाने हेतु दोनों तटों पर व्यापक वृक्षारोपण कर हरियाली की चुनरी औढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको ग्रामवासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
इस दौरान कोर ग्रुप में बड़ौद जिला आगर के नीलेष कुमार गुप्ता ने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होकर ग्रामों में चारों और स्वच्छता एवं रंगाई पुताई का वातावरण देखकर ऐसा लगा मानो प्रकृति की गोद में आ गये हो। नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा में कोर ग्रुप के सदस्य श्री सुरेषचन्द्र यादव ने कहा कि नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा के माध्यम से ग्राम-ग्राम लोक जागरण का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। ग्रामवासियों द्वारा अत्यत्न स्वरूचिपूर्ण एवं स्वादिष्ट भोजन तैयार कराया गया। रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं उच्च कोटि की रही। रात्रि में भजन मण्डलियों मंे भी भजनों के माध्यम से स्वच्छता , वृक्षारोपण , बेटी बचाओ आदि प्रेरणादायी संदेष प्रदान किये। इसी प्रकार के अनुभव कोर ग्रुप के विभिन्न सदस्यों द्वारा बताये गये।
No comments:
Post a Comment