AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 February 2017

‘‘स्कूली षिक्षा जीवन में सफलता की नींव मानी जाती है‘‘

‘‘स्कूली षिक्षा जीवन में सफलता की नींव मानी जाती है‘‘

खण्डवा 16 फरवरी, 2017 -  षिक्षा में भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो एवं बच्चें आसानी से अपनी बातों एवं भावों को अभिव्यक्त कर सके एवं पढ़ने के प्रति रूचि एवं समझ विकसित हो सके। इन उद्देष्यों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान एवं षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूल चले हम एवं लोक षिक्षा समिति के प्रेरक, कार्यकर्ताओं, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी, निजी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं प्रबुद्धजनांे, जिन्होंने मिल बाँच मध्यप्रदेष कार्यक्रम में अपना पंजीयन कराकर इस कार्यक्रम के विद्यार्थीहित एवं उद्देष्यों की पूर्ति में अपनी सहमति निष्चित रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक होगी। जिला परियोजना समन्वयक ने अपील की है कि 18 फरवरी को शालाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आपके द्वारा पंजीकृत शाला में उपस्थित होकर सहभागिता कर अपने अनुभवों एवं ज्ञान को बच्चों के साथ साझाकर कार्यक्रम को सफल बनाये एवं फीडबैक पत्र में अपने सुझावों से अवगत कराने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment