AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 February 2017

ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पेयजल समस्या का निराकरण करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पेयजल समस्या का निराकरण करें
- कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 16 फरवरी, 2017 -  ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने आगामी दिनों में ग्रीष्म ऋतु में होने वाली पेयजल संबंधी योजना के बारे में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरमूर्ति मिश्र से जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि ठेकेदार आदि की सूची आदेष की एक प्रतिलिपि जिला पंचायत के सीईओ को भेजने के निर्देष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रषासन की प्रभावी कार्य कुषलता से लाखों लोगों की दिक्कतें दूर हो सकती है, इसलिए गंभीरता से कार्यवाही करें। जिन गांवों में पेयजल की समस्या है वहां जाकर देखे कि गांव में कितने हेण्डपम्प चालू है और कितने बंद है और क्यों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उन्हें दूरूस्त कराने के निर्देष प्रदान किये। उन्होंने ग्रामों में पेयजल की अधिक समस्या होने पर पंचपरमेष्वर योजना के तहत बोरिंग कराने को भी कहा। उन्होंने सभी सीईओ जनपद को निर्देष दिए कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और जहां समस्या है वहां त्वरित निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment