AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 February 2017

नेफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर तुवर की खरीदी प्रारंभ

नेफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर तुवर की खरीदी प्रारंभ

खण्डवा  21 फरवरी, 2017 -  नेफेड द्वारा म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ के माध्यम से भारत सरकार की मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अन्तर्गत खरीफ सीजन 2016-17 की नई फसल की तुवर/अरहर  की खरीदी कृषकों से समर्थन मूल्य रूपये 4625 एवं बोनस रूपये 425 कुल रूपये 5050 प्रति क्विंटल के भाव पर कृषि उपज मंडी, पुरानी अनाज मंडी प्रागंण, खण्डवा एवं कृषि उपज मंडी, हरसूद में दिनांक 20 फरवरी से प्रारंभ की गई है। कृषक भाइयों से अपील की है कि वे अपनी तुवर/अरहर फसल को साफकर एवं सुखाकर एफ.ए.क्यू. मापदण्डो के अनुसार मण्डी में निर्धारित प्रपत्रों के साथ लाए एवं अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें। जिला विपणन अधिकारी ने ऋण पुस्तिका की मूलप्रति के साथ (एक छायाप्रति), बैंक खाते की पास बुक आईएफसी कोड के साथ (एक छायाप्रति) , किसान का परिचय पत्र-वोटर कार्ड, आधार कार्ड (एक छायाप्रति) एवं तुवर का बोया गया रकबा आदि दस्तावेज साथ लाने को कहा।

No comments:

Post a Comment