AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 February 2017

छात्रावास व आश्रम के अधीक्षकों की बैठक सम्पन्न

छात्रावास व आश्रम के अधीक्षकों की बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 16 फरवरी, 2017 - आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिले के समस्त छात्रावास आश्रम अधीक्षकों की समीक्षा बैठक विकासखण्ड मुख्यालय खालवा में आयोजित की गई, जिसमें सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास खण्डवा श्री गणेष भाबर द्वारा समस्त अधीक्षकों को षिक्षा गुणवत्ता, सामग्री की उपलब्धता एवं उपयोगिता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं स्वच्छता की सुचारू व्यवस्था के निर्देष दिये गये हैं। छात्रावास संचालन में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। बैठक में अनुपस्थित अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये गये। विभाग द्वारा संचालित 60 संस्थाओं में कम्प्यूटर प्रदाय किये गये हैं,  जिनका विधिवत इन्स्टालेषन कर इन्टरनेट से नोट्स डाउनलोड कर छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई/ए.आई.पी.एम.टी परीक्षाओं की तैयारी कराने के निर्देष दियें। विषिष्ट संस्थाओं में स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था करने एवं निर्धारित प्रवेष प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देष दिये गये। संस्था में निवासरत छात्र/छात्राओं को षिक्षा के साथ-साथ शारीरिक षिक्षा भी दिये जाने पर जोर दिया गया। अधीक्षको को यह निर्देष भी दिये गये कि अपनी संस्था के आस-पास निवासरत 10-15 महिलाओं को साक्षर किया जायें। संस्था में उपलब्ध टीवी, खेल सामग्री एवं अन्य सामग्रियों का समुचित उपयोग किया जायें। भोजन एवं नाष्ता रसोई गैस पर ही बनाया जाये एवं गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन दिये जाने के निर्देष दिये गये। स्वरोजगार योजना के तहत दिये गये लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु बैंको से सम्पर्क कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दियें।

No comments:

Post a Comment