AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 February 2017

जिले में एग्रो प्रोसेसिंग की संभावनाएं तलाषे - कलेक्टर श्रीमती नायक

जिले में एग्रो प्रोसेसिंग की संभावनाएं तलाषे
- कलेक्टर श्रीमती नायक
उद्यमिता विकास विभाग की बैठक सम्पन्न


खण्डवा  20 फरवरी, 2017 -  सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। इन हितग्राहियों को सही प्रषिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करें। हितग्राहियों को इस तरह प्रषिक्षित किया जायें कि वे प्रषिक्षण के बाद आसानी से अपना उद्योग प्रारंभ कर सके। यह बात कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला व्यापार उद्यमिता केन्द्र अधिकारी श्री मजहर हाषमी को कही। बैठक में स्वयं सेवी संस्थाएं, जिले के व्यापारीगण, उद्यमी , लद्यु एवं कुटीर उद्यमी, व्यवसायी संगठनों के प्रमुख, छात्र-छात्राएं, खेल संगठनों सहित स्थानीय सांस्कृतिक दल के सदस्य भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में उपस्थित महिला उद्यमियों से चर्चा की तथा हस्तषिल्प एवं कुटीर उद्यमियों द्वारा लाई गई वस्तुएं जैसे डलिया , ज्वेलरी आदि देखी और उनकी सराहना की। उन्होंने बैठक में श्री हाषमी को सभी विभागों की बैठक लेकर नव उद्यमियों को लाभ देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान हितग्राहियों को मार्केटिंग की जानकारी भी दी जाये, जिससे प्रषिक्षण के बाद उद्योग स्थापित करने पर वह अपना माल आसानी से बेच सके। उन्होंने बैठक में एग्रो प्रोसेसिंग की संभावनाएं तलाषने हेतु उद्यमियों को प्रेरित करने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष प्रदान किये, जिससे युवा उद्यमियों को उनका लाभ मिल सके। हमें ऐसे लोगांे की आवष्यकता है जो आगे आकर अपना उद्यम स्थापित करें और उसमें निवेष करें , इस हेतु प्रषासन द्वारा अपको यथा संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी। 

No comments:

Post a Comment