AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 February 2017

वनस्टॉप सेंटर द्वारा दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला सम्पन्न

वनस्टॉप सेंटर द्वारा दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला सम्पन्न

खण्डवा 17 फरवरी, 2017 - वन स्टॉप (सखी) सेन्टर द्वारा दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला को जिला महिला सषक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में सीड संस्था मां महिला आश्रय गृह गणेष तलाई में आयोजित किया गया। श्रीमती रीता नाथ महिला सषक्तिकरण अधिकारी द्वारा उक्त दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यषाला की रूप रेखा बतायी गयी। कार्यषाला में राज्य स्तरीय मास्टर टेªनर प्रषिक्षक श्रीमती मधुमती सिरोले सहायक संचालक द्वारा सखी वन स्टॉप की आवष्यक, संचालन दस्तावेजों का रखरखाव एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को विस्तार से बताया गया। बुरहानपुर से श्रीमति डॉ.पल्लवी मण्राई द्वारा चिकित्सा विभाग से संबंधित पीड़ित महिला की प्रारंभिक जांच आपतकालीन एवं गैर आपतकालीन जांच के बारे में संबंधित चिकित्सा पत्र की पूर्ण और स्पष्ट तरीके से भरने की समझाईष दी गई। श्रीमती मेघा भिडे एनजीओ द्वारा जेन्डर, घरेलू हिंसा, अधिनियम 2015 , प्रतिकार-प्रतिषोध अधिनियम 2015 और डी आई आर फार्म भरने की जानकारी बतायी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला विधिक सहायता अधिकारी सुरभि द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को निःषुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया गया। प्रषिक्षणार्थियों में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी , महिला खण्ड अधिकारी, एनजीओ, पुलिस परामर्ष केन्द्र के काउन्सलर, विधि विभाग से अधिवक्ता कर्मचारी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल मण्लोई द्वारा किया गया और आभार सीड संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह चौहान द्वारा तथा उपरोक्त जानकारी वन स्टॉप सखी प्रषासक पुष्पा कनौजिया द्वारा दी गयी। इस प्रकार सखी वन स्टॉप द्वारा समय-समय पर कार्यषाला आयोजित की जायेगी। कार्यषाला का आयोजन मनोज कुमार दिवाकार सामाजिक कार्यकर्ता आईसीपीएस द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment