AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 February 2017

म.प्र. राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने की प्रकरणांे की सुनवाई

म.प्र. राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने की प्रकरणांे की सुनवाई

खण्डवा 14 फरवरी, 2017 - मध्यप्रदेष राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे़ एवं संयुक्त बैंच द्वारा आयोग को प्राप्त 49 प्रकरणों को सुना गया। श्रीमती वानखेड़े द्वारा कविता मिश्रा सहायक प्रबंधक (तक.) इंदिरा सागर द्वारा श्री वी.के.राय क्षेत्रीय प्रबंधक के विरूद्ध की गई षिकायत के प्रकरण की सुनवाई करते हुए उसका निराकरण किया। साथ ही कहा कि जो अपराधी होता है वह सजा का हकदार होता है, उसे सजा मिलनी चाहिए। सरकार अपना प्रयास कर रही है समाज को भी आगे आना चाहिए।  मध्यप्रदेष राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उईके , श्रीमती सूर्या चौहान, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं महिला सेल के प्रभारी श्री ए.एस. वास्कले भी मौजूद थे। 
छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
इसके साथ ही मध्यप्रदेष राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा उत्कृष्ट आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण भी किया तथा वहां की व्यवस्थाएं देखी। छात्रावास की बच्चियों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई आदि के बारे में जाना। साथ ही उन्हें पढ़ाई जारी रखने एवं आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। 

No comments:

Post a Comment