AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 13 February 2017

देशी, विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर प्रक्रिया से होगा

देशी, विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर प्रक्रिया से होगा

खण्डवा 13 फरवरी, 2017 - खण्डवा जिले में वर्ष 2017-18 के लिये अर्थात 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि के लिए खण्डवा जिले में वर्ष 2016-17 में संचालित देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों, एकल समूहों (जिन्हे आगे मदिरा दुकानो, एकल समूहों के नाम से संबोधित किया गया है) का निम्न प्रक्रिया एवं शर्ताे के अधीन आरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाकर, नवीनीकरण, लॉटरी द्वारा निष्पादन के पश्चात शेष वर्तमान में संचालित है का ई-टेण्डर के माध्यम से 23 फरवरी 2017 को कलेक्टोरेट में किया जायेगा।
  ई-टेण्डर के माध्यम से मदिरा दुकानो, एकल समूहों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर हेतु ऑन-लाईन टेण्डर प्रपत्र 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 22 फरवरी 2017 दोपहर 3 बजे तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऑनलाईन ई-टेण्डर ऑफर 22 फरवरी 2017 सायंकाल 5.30 बजे तक सम्मिट किए जा सकेंगे। जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर का निराकरण 23 फरवरी 2017 को प्रातः 11 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक किया जावेगा। मदिरा दुकानो, एकल समूहों से संबंधित आवश्यक जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से अवकाष के दिनों सहित किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।  

No comments:

Post a Comment