AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 February 2017

विभाग-वार समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभाग-वार समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 22 फरवरी, 2017 -  कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बैठक में कहा कि अनुभाग स्तरीय बैठक, टास्क फोर्स आदि खनिज अधिकारी को बुलाये एवं मार्च तक के प्रथम सप्ताह में बैठकें आयोजित करें। उन्होंने बैठक में बताया कि गेंहू का उपार्जन 1 लाख क्विंटल से अधिक जिले में होता है गेंहू उपार्जन के संदर्भ में सारी व्यवस्थाओं को देखे और प्रथम चरण में किसानों का पंजीयन कराये एवं उसके बाद सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार को इस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 22740 किसानों का पंजीयन हुआ है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि बारदान एवं भण्डार की पूर्ण व्यवस्था करें और जिला स्तर पर किसानों से गंेहू खरीदी करने के निर्देष दिए और गोडाउन आदि में जाकर गुणवत्ता चैक करने को कहा। साथ ही वहां किसानांे के लिए पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देष दिए कि केन्द्रों की स्थिति देखे और अपनी उपस्थिति सुनिष्चित करें। बैठक में हम्मालों का रजिस्ट्रेषन कराये और उनके परिचय पत्र बनाने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने इलेक्ट्रानिक तोल कांटे रखे जाने एवं नापतोल विभाग से उनकी जांच के पष्चात ही उपयोग करने के निर्देष दिए। साथ ही बैठक में शौचालय के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करने के निर्देष दिए। उन्होंने एमपीईबी को बिजली के बिलों की वसूली हेतु केम्प आयोजित करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सांवधानियां बरतने के निर्देष दिए एवं परीक्षा केन्द्र में पर्याप्त बल आदि की जानकारी उपलब्ध कराये। बैठक में एनीमिया कन्ट्रोल एवं गर्भवती माताओं का परीक्षण एवं एम्बूलेंस आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करें। साथ ही खालवा में कुपोषण की स्थिति को सुधारने के निर्देष दिए। बैठक में राजस्व अधिकारियों को टीएल के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देष दिए।  

No comments:

Post a Comment