AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 February 2017

जिले को साक्षर बनाने में सहयोग प्रदान करें

जिले को साक्षर बनाने में सहयोग प्रदान करें

खण्डवा 20 फरवरी, 2017 -  जिला लोक षिक्षा समिति द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों, विभाग प्रमुखों, जन अभियान परिषद के सदस्यों, शौर्य दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनषिक्षक, षिक्षक- षिक्षिकाएं, कॉलेज एवं स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सचिव व ग्राम सहायकों सहित सभी आम षिक्षित व्यक्तियों से अपील की है कि वे अपने ग्राम में जहां निवासरत है या कर्त्तव्य है यदि आपके आसपास 18 वर्ष से अधिक महिला/पुरूष अषिक्षित है तो उसे प्रौढ़ षिक्षा केन्द्र के प्रेरक या ग्राम में स्थित शासकीय शैक्षिक संस्था के प्रधानपाठक से सम्पर्क कर उसे 19 मार्च की साक्षर भारत योजनांतर्गत आगामी आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित करने हेतु पंजीकृत करवायें। साथ ही उसे उस ग्राम में संचालित प्रौढ़ षिक्षा केन्द्र के प्रेरक या स्वयं कुछ समय निकालकर उसे प्रारंभिक षिक्षा का ज्ञान दें। आपके द्वारा किया गया कार्य व्यक्ति व समाज की दिषा व बदलने में सहायक होगा। प्रौढ़ षिक्षा केन्द्र द्वारा आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर जिले को साक्षर बनाने में अपना सहयोग दें। 

No comments:

Post a Comment