AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 February 2017

भाषा के ज्ञान पर जोर देना प्राथमिकता होगी - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

भाषा के ज्ञान पर जोर देना प्राथमिकता होगी - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
घुटीघाट प्रावि में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा मिल बांचें मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के प्रयास रंग लाएंगे

खण्डवा 18 फरवरी, 2017 - मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डा. कुंवर विजय शाह आज हरसूद विधानसभा क्षैत्र के घुटीघाट प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और स्कूली बच्चों के साथ दो घंटे बिताए। इस दौरान मंत्री शाह ने बच्चों की शैक्षणिक योग्यता जांची और उनको कहानी सुनाकर दृढ़ निश्चयी और आत्मवलंबी बनने की प्रेरणा दी। डा.विजय शाह ने कहा कि मानव के सर्वांगिण विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है और शिवराज सरकार इस दिशा में हर वो प्रयास कर रही है जिससे गावं-गांव और शहर-शहर अच्छी शिक्षा मिले। मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम से नागरिकों को जोडऩा एक उद्देश्य इसी दिशा में कारगर कदम होगा।
 जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल घुटीघाट गांव में प्रातरू 11 बजे पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री डा कुंवर विजय शाह का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल में कुल 88 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं। आज पूरी उपस्थिति के साथ बच्चों ने भी स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने गणित के पहाड़े सुनाए लेकिन हिंदी में कमजोर होने पर मंत्री श्री शाह ने उनको वॉल बोर्ड पर लिखकर पाठ पढ़ाया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शाला के दोनों शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश भी दिए। पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री शाह ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में भाषा के ज्ञान पर जोर देना ही प्राथमिकता होगी। फिलहाल एक दिन का मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम था जरूरत पढऩे पर इसे और आगे भी अमल में लाएंगे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त गणेश भाबर, जिला शिक्षाधिकारी पीएस सोलंकी, जिला शिक्षा समन्वयक श्री सेन, जनपद सीईओ खालवा सीएस टेमने आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment