AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 February 2017

आषापुर में 102 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न

आषापुर में 102 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न
प्रत्येक दुल्हे को मंत्री डॉ. शाह द्वारा हेलमेट दिये गये



खण्डवा 26 फरवरी, 2017 - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज खण्डवा जिले के आदिवासी विकासखण्ड खालवा के ग्राम आषापुर में प्रदेष के षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में 102 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह द्वारा 102 जोड़े में प्रत्येक दुल्हे को हेलमेट दिए गये। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत दी जाने वाली 25 हजार रूपये की राषि प्रत्येक जोड़ों को दी गई, जिसमें 17 हजार रूपये की नगद राषि प्रत्येक जोड़े के खाते में , 05 हजार रूपये का दहेज सामान तथा 03 हजार रूपये की राषि प्रत्येक जोड़े के परिवारों पर व्यय की गई। इन जोड़ों में एक विकलांग जोड़े को निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार रूपये की अतिरिक्त धनराषि मध्यप्रदेष शासन द्वारा प्रदान की जायेगी। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर्षिवाद प्रदान करते हुये षिक्षा मंत्री डॉ. शाह द्वारा उनके भावी जीवन में प्रवेष करने हेतु बधाई दी तथा विवाह सम्पन्न कराने आये गायत्री परिवार के पंडितों को भजन कीर्तन के लिए संगीत सामग्री क्रय हेतु 20 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की।  कार्यक्रम में खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.सी. जैन, जनपद अध्यक्ष खालवा श्री अमित चौहान तथा उपाध्यक्ष हरीष यादव, जनपद पंचायत खालवा के सीईओ श्री सुरेष टेमने भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment