AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 February 2017

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 25 फरवरी, 2017 - शासन के राजस्व संग्रहण में पंजीयन विभाग की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। विभाग द्वारा अचल सम्पत्तियों के दस्तावेजों के पंजीयन से राजस्व संग्रह किया जाता है, जिससे राज्य शासन के राजस्व संग्रहण में वृद्धि होती है। इस वर्ष भी लक्ष्य वृद्धि के अनुपात में जिले में स्थित अचल सम्पत्तियों के प्रचलित मूल्य में वृद्धि की जा रही है।
अचल सम्पत्ति 2017-18 के मूल्य के निर्धारण हेतु कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त अचल सम्पत्तियों के मूल्य के प्रस्ताव पर चर्चा कर जिले में स्थित अचल सम्पत्तियों के मूल्यों का निर्धारण कर अनन्तिम प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को भेजा जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा आयुक्त नगर निगम को निर्देषित किया कि जो अवैध कॉलोनियां कट रही है उसका ब्यौरा लोकल इंक्वायरी कर जुटाया जाये तथा जानकारी दी जाये। इसका विकास शुल्क तत्काल वसूल करें तथा नियमानुसार प्लाट काटने की जानकारी दें। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी से रिपोर्ट लेकर रजिस्ट्री की गाईड लाईन तैयार की जाये।
बैठक में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी, सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, रजिस्ट्रार श्री अमरेष नायडू, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment