AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 13 February 2017

अ¨ंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य स्मरण प्रसंग पर प्रभारी मंत्री ने की घ¨षणा

अ¨ंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य स्मरण प्रसंग पर प्रभारी मंत्री ने की घ¨षणा 

खण्डवा 11 फरवरी,2017 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि आदि शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन क¨ आम ल¨ग¨ं तक पहुँचाने अ©र इसे व्यवहार में लाने के लिये अ¨ंकारेश्वर में संत¨ं के मार्गदर्शन में वेदांत संस्थान की स्थापना की जायेगी। उन्ह¨ंने कहा कि आदि शंकराचार्य के जीवन अ©र दर्शन पर आधारित पाठ स्कूल पाठयक्रम में पढ़ाया जायेगा। अ¨ंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। इस प्रतिमा के लिये प्रदेश के हर घर से धातु का संग्रहण किया जायेगा। सांसद श्री नंदकुमार सिंह ने 1 तोला सोना देने की घोषणा की । इसीक्रम  में खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने 11 किलो तांबा देने की घोषणा की।

No comments:

Post a Comment