AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 13 February 2017

सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक भर्ती में चयनित विद्यार्थी सत्यापन करायें

सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक भर्ती में चयनित विद्यार्थी सत्यापन करायें

खण्डवा 13 फरवरी, 2017 - मध्यप्रदेष पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर), आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2016 के कुल 14283 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रोफेषनल एग्जामिनेषन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा तथा 19 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम पीईबी भोपाल द्वारा 16 दिसम्बर 2016 को घोषित किया जा चुका है। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों से उनकी इकाईयों में पदस्थापना हेतु प्राथमिकता का विकल्प (प्रिफरेन्स) एम.पी. ऑनलाईन लिमिटेड के वेब पोर्टल पर 24 दिसम्बर  से 30 दिसम्बर 2016 तक ऑनलाईन लिया गया था। चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना मध्यप्रदेष पुलिस की विभिन्न इकाईयों में उनकी मेरिट एवं दिये गये प्रिफरेन्स के अनुसार उपलब्ध विभिन्न इकाईयों में रिक्त पदों पर कर दी गई है। चयनित उम्मीदवार अपनी पदस्थापना की इकाई पीईबी की वेब साईट ूूूण्चमइण्उचण्हवअण्पद पर देख कर डाउनलोड एवं प्रिन्ट कर सकते है। 
चयनित उम्मीदवारों को पदस्थापना हेतु उन्हें आवंटित की गई इकाई के समनि, पुलिस अधीक्षक, सेनानी के समक्ष 07 फरवरी , 14 फरवरी , 21 फरवरी एवं 28 फरवरी 2017 को अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना है। उम्मीदवारों को गृह जिला के प्रमाण स्वरूप पुलिस अधीक्षक, सेनानी के कार्यालय में मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। पुलिस अधीक्षक , सेनानी कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण उपरांत अनुप्रमाणन फार्म भरवाकर, फोटो लगाकर उम्मीदवार कार्यालय में जमा करेंगे ताकि चरित्र सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सकें। 

No comments:

Post a Comment