AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 February 2017

स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य करने वालो को किया जायेगा सम्मानित

स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य करने वालो को किया जायेगा सम्मानित
प्रत्येक माह की 15 तारीख को आयोजित किया जायेगा मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस

 खण्डवा 14 फरवरी, 2017 -  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय व्यक्तियांे को प्रत्येक माह की 15 तारीख को मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान दिवस आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 फरवरी को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागृह में जिले के उन 13 व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य किया है। सीईओ जिला पंचायत डॉ. मिश्र ने बताया कि यह सम्मान आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पी.आर.आई. मेम्बर, किसी भी अधिकारी/कर्मचारी सामुदाय सदस्य, राजनीतिक/स्वाभाविक नेता आदि में से किसी को भी जिसने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य किया हो को दिया जा सकता है। 
सम्मान के लिये प्रतिमाह जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा दिनांक 01 से 04 तारीख तक जिला स्तरीय चयन समिति को लोगों के नाम सम्मान हेतु दिये जायंेगे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा 06 से 08 तारीख के बीच जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक कर लोगों के नाम मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान हेतु निर्धारित किये जायेंगे। दिनंाक 15 फरवरी को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान खुले में शौच से मुक्त ग्राम को स्थायी एवं सतत् स्वच्छ बनाये रखने के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही चयनित विजेताओं एवं खुले में शौच से मुक्त सत्यापित ग्राम के सरपंचो को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। दिनांक 15 फरवरी को सम्मानित होने वाले व्यक्तियो में जनपद पंचायत खण्डवा अंतर्गत श्री धर्मेन्द्र पांजरे सरपंच बोरगांवखुर्द, श्रीमती साईना खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोरगांवखुर्द, जनपद पंचायत छैंगावमाखन अंतर्गत श्री देवराम थावर अस्तरे सरपंच देलगांव, श्री गडबड पटेल भूतपूर्व सरपंच चमाटी, श्रीमती उर्मिलाबाई सरपंच खोरदा, श्री सूर्यकांत साकले ग्राम रोजगार सहायक खोरदा, जनपद पंचायत हरसूद अंतर्गत श्रीमती श्वेताली लुक उपयंत्री, श्रीमती गंगाबाई निवासी रेवापुर, श्री जयप्रकाश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत हरसूद, जनपद पंचायत पंधाना अंतर्गत श्री धर्मेन्द्र सावले उपयंत्री, श्रीमती सुगनाबाई सरपंच गुजरीखेडा एवं जनपद बलड़ी अंतर्गत श्री आत्माराम पटेल सदस्य जनपद पंचायत बलडी एवं श्री लक्ष्मीनारायण राठौर प्रेरक ग्राम किल्लोद को सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment