AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 February 2017

शासकीय महाविद्यालय मून्दी में एनीमिया व स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यक्रम सम्पन्न

शासकीय महाविद्यालय मून्दी में एनीमिया व स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यक्रम सम्पन्न 

खण्डवा 17 फरवरी, 2017 - शासकीय महाविद्यालय मून्दी में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को एनीमिया से होने वाली समस्या व उनका निदान, साथ ही पोषण आहार व स्वास्थ्य की जानकारी जिला पब्लिक हेल्थ नर्सिंग अधिकारी श्रीमती अनिता शुक्ला व्दारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी गई जिसे छात्र-छात्राओं ने रूची के साथ सुना और एनीमिया एवं पोषण आहार तथा स्वास्थ्य के बारे में अपने प्रश्न पूछे जिनके उत्तर दिये गये। एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो शारीरिक व मानसिक क्षमता पर विपरीत प्रभाव डालते हुए पूरे जीवन चक्र को प्रभावित करता है, इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त मलेरिया व शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के बारे में बताया गया। जिला कुष्ठ कंसलटेंट डॉ. रश्मी गुर्जर एवं एन.एम.ए. भूपेन्द्र पालन व्दारा कुष्ठ रोग संबंधी विस्तार से जानकारी दी। सभी उपस्थित छात्राओं से अपेक्षा की कि वे अपने स्वास्थ्य के साथ ही अपने परिवार समुदाय, समाज में भी यह जानकारी देकर जागरूक करने का कार्य करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्राचार्य, प्रोफेसर व स्टॉफ उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment