AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 February 2017

सरपंचों को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया जायें - कलेक्टर श्रीमती नायक

सरपंचों को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया जायें - कलेक्टर श्रीमती नायक
स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य करने वालो को किया सम्मानित

खण्डवा 15 फरवरी, 2017 -  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अहम भूमिका निभाने वाले सक्रिय व्यक्तियांे को सम्मानित करने हेतु मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने संबोधित करते हुय कहा कि जिन ग्राम पंचायतों ने उत्कृष्ट कार्य किया है उनकी सफलता की कहानी का संकलन करके लोगों के समक्ष दिखाया जाये ताकि और लोग भी सामाजिक परिवर्तन हेतु नेतृत्व प्रदान करने को प्रेरित हो सके। जिन ग्राम पंचायतों को ओडिएफ किया गया है उनके सरपंचों को ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाकर उनकी मदद से आसपास के ग्रामों में भी स्वच्छता एवं खुले में शौच न जाने हेतु जागरूकता फैलाई जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे ने भी संबोधित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागृह में जिले के 13 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य किया है। सीईओ जिला पंचायत डाॅ. मिश्र ने बताया कि यह सम्मान आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पी.आर.आई. मेम्बर, किसी भी अधिकारी/कर्मचारी सामुदाय सदस्य, राजनीतिक/स्वाभाविक नेता आदि में से किसी को भी जिसने विगत माह स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य किया हो को दिया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा अगले माह की 20 तारीख को मुख्यमंत्री सम्मान समारोह का आयोजन गौरीकुंज में किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है। इस दौरान सरपंचों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने अनुभव बताये गये , जिन्हें कलेक्टर श्रीमती नायक द्वारा सराहा गया। 
 सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में जनपद पंचायत खण्डवा अंतर्गत श्री धर्मेन्द्र पांजरे सरपंच बोरगांवखुर्द, श्रीमती साईना खान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोरगांवखुर्द, जनपद पंचायत छैंगावमाखन अंतर्गत श्री देवराम थावर अस्तरे सरपंच देलगांव, श्री गडबड पटेल भूतपूर्व सरपंच चमाटी, श्रीमती उर्मिलाबाई सरपंच खोरदा, श्री सूर्यकांत साकले ग्राम रोजगार सहायक खोरदा, जनपद पंचायत हरसूद अंतर्गत श्रीमती श्वेताली लुक उपयंत्री, श्रीमती गंगाबाई निवासी रेवापुर, श्री जयप्रकाश यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत हरसूद, जनपद पंचायत पंधाना अंतर्गत श्री धर्मेन्द्र सावले उपयंत्री, श्रीमती सुगनाबाई सरपंच गुजरीखेडा एवं जनपद बलड़ी अंतर्गत श्री आत्माराम पटेल सदस्य जनपद पंचायत बलडी एवं श्री लक्ष्मीनारायण राठौर प्रेरक ग्राम किल्लोद को प्रषस्ति पत्र, केप एवं डूपटे ओड़ाकर कर सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment