AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 February 2017

गेंहू खरीदी का कार्य 27 मार्च से 27 मई तक

गेंहू खरीदी का कार्य 27 मार्च से 27 मई तक 

खण्डवा  23 फरवरी, 2017 -  रबी वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए नवीन किसान पंजीयन हेतु अवधि 25 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 70 खरीदी केन्द्रों पर किसानों के नवीन पंजीयन उपरांत गेंहू की खरीदी की जायेगी। नियत तिथि के बाद पंजीयन हेतु आवेदन मान्य नही होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि किसानों के नये पंजीयन की कार्यवाही के लिए किसानों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरना होगा, आवेदन के साथ किसान को अपना मोबाईल नम्बर, बैक का खाता नम्बर, आईएफएससी कोड सहित ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टा, बटाई दस्तावेज तथा आधार नम्बर प्रस्तुत कराना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के गेहूं की खरीदी नही की जायेगी। इसके साथ ही गेंहू खरीदी का कार्य 27 मार्च से 27 मई तक किया जायेगा।
इस कार्य हेतु एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना व टोल फ्री नम्बर पर कृषक अपनी समस्याएं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कर सकेंगे। जिला स्तर पर खाद्य कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0733-2223497 होगा, जिस पर कृषक एवं अन्य कृषक सीधे अपनी षिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिसका निराकरण यथा संभवा किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment