AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 February 2017

पेयजल समस्या के निवारण के लिए नियंत्रण कक्षा स्थापित

पेयजल समस्या के निवारण के लिए नियंत्रण कक्षा स्थापित

खण्डवा 27 फरवरी, 2017 - जिले के ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली पेयजल कठिनाईयों के निवारण के लिए खण्ड स्तर पर सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर दूरभाष पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया , जिसका दूरभाष क्रमांक 0733-2223292 है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खण्डवा ने बताया कि सूखा राहत प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री षिरीष मुंषी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड खण्डवा रहेंगे। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष पर दो षिफ्टों में कर्मचारी अपने नियत समय पर ड्यूटी करेंगे तथा दूरभाष पर प्राप्त षिकायतों को पंजी मंे दर्ज कर प्रकोष्ठ प्रभारी को समय-समय पर अवगत करायेंगे तथा प्रकोष्ठ प्रभारी षिकायत का निवारण समय-सीमा में किये जाने हेतु संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री व मैकेनिक को अवगत करायेंगे।
नियंत्रण कक्ष मंे श्री राधेष्याम सुखदेव हेल्पर कार्यभारित स्थापना की ड्यूटी प्रथम षिफ्ट में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी तथा श्री बंटी वर्मा हैल्पर कार्यभारित स्थापना की ड्यूटी द्वितीय षिफ्ट में दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक लगाई गई है। उपरोक्त दूरभाष पर कार्यरत कर्मचारियों के अपरिहार्य कारणों से अवकाष पर होने पर श्री राधेष्याम मण्डलोई चौकीदार पदस्थ रहंेगे। 

No comments:

Post a Comment