AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 20 February 2017

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा  20 फरवरी, 2017 -  शहर में मल्टीलेवल फ्रूट मार्केट एवं मल्टीलेवल पार्किंग विकसित की जायेगी। इसके लिए नगर निगम सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारियों की समिति आवष्यक स्थान का चयन करेगी। इसके साथ ही शहर में नो पार्किंग जोन भी चिन्हित किये जायेंगे। नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग अपनी सड़कों पर यातायात संकेतक लगाने की व्यवस्था करेंगे। यह निर्णय कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में कहा कि शहर मंे दुर्घटना संभावित स्थानों का चयन कर वहा डिवाइडर लगवाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने यातायात में बाधक बिजली व टेलीफोन के खम्बे भी तत्काल हटवाने के निर्देष भी दिए। बैठक में महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment