नमामि देवि नर्मदे यात्रा का 56 वां दिन
ग्राम सरलिया, बेड़ानी, चांदेल, पिपलानी व रीछी पहॅुंची नर्मदा सेवा यात्रा
-----
सोमवार को संत सुधांषु महाराज व पं. कमल किषोर नागर भी होंगे यात्रा मंे शामिल
खण्डवा : 5 फरवरी, 2017
गत 11 दिसम्बर को अमरकंटक से रवाना हुई 144 दिवसीय नर्मदा सेवा यात्रा 56 वें दिन रविवार को जिले के ग्राम सरलिया, बेड़ानी, चांदेल, पिपलानी व रीछी ग्रामों में पहॅुंची। यात्रा में आज खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, मध्य प्रदेष गौ पालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष तथा महामण्डलेष्वर स्वामी अखिलेष्वरानंद जी , संत श्री कृष्णध्यानानंद जी एवं उपाध्यक्ष श्री संतोष जोषी, महापौर खण्डवा श्री सुभाष कोठारी भी शामिल हुये। नर्मदा सेवा यात्रा के विभिन्न गांवों में आगमन के दौरान स्थानीय ग्रामीण महिलाएं सिर पर कलष रखकर सैकड़ो की संख्या में शामिल हुई तथा सभी ग्रामों में कन्याओं के चरण पूजन भी किये गये।
ग्राम चांदेल में स्वामी अखिलेष्वरानंद जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि पृथ्वी के अधिकांष भाग पर जल है, लेकिन पीने योग्य पानी कम होता जा रहा है। इसलिए नदी संरक्षण पर ध्यान दिया जाना अत्यन्त आवष्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देष्य से प्रारंभ किये गये विष्व के सबसे बड़े पर्यावरण संरक्षण अभियान ‘‘नर्मदा सेवा यात्रा‘‘ की सराहना की तथा सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रदेष सरकार के इस नदी संरक्षण अभियान में अपनी भागीदारी देकर अभियान को सफल बनाये। उन्होंने नदी के दोनों तटों पर अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाने के लिए भी ग्रामीणों से अपील की। उन्होंने कहा कि जब मानव अषिक्षित व असभ्य था तो प्राकृतिक संसाधन प्रदूषण रहित व शुद्ध थे लेकिन मानव सभ्यता विकसित होने के साथ साथ प्राकृतिक संसाधन का अतिदोहन होने लगा और अधिकांष जल स्त्रोत प्रदूषित होने लगे है। आवष्यकता जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने की है।
खण्डवा विधायक श्री वर्मा ने इस दौरान संबोधित करते हुये कहा कि नर्मदा प्रदेष की जीवन रेखा है, हमारी प्रदेष की अर्थव्यवस्था में भी मॉं नर्मदा का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेष में अनेकों सिंचाई तथा विद्युत उत्पादन योजनाएं नर्मदा नदी पर ही संचालित है। नर्मदा नदी हमें बहुत कुछ दे रही है अतः हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम भी मॉं नर्मदा को शुद्ध व प्रदूषण मुक्त रखे।
ग्राम बेड़ानी में क्षेत्रीय विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर ने संबोधित करते हुये कहा कि नर्मदा तट के ग्रामों में वृक्षों की अत्यधिक कटाई से नदी में पानी की कमी आने लगी थी। अतः नर्मदा नदी के दोनों और वृक्षारोपण करने तथा तटों पर साफ सफाई रखने की आवष्यकता है इस दिषा में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं जल संरक्षण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है इनके लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवष्यक है। उन्होंने बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के सातवें दिन सोमवार को ग्राम रिछफल में जाने माने संत श्री सुधांषु महाराज एवं पं. कमल किषोर नागर भी शामिल होकर ग्रामीणों को नदी संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेष देंगे।
ग्राम सरलिया में गौ सवंर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री संतोष जोषी ने संबोधित करते हुये कहा कि नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देष्य से मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की है। यह यात्रा अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि गत 11 दिसम्बर को प्रारंभ नर्मदा सेवा यात्रा लगभग 5 माह में 1150 पंचायतों से होकर गुजरेगी तथा लगभग 1350 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा के माध्यम से प्रदेष के करोड़ों लोगों को नर्मदा संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment