छूटे हुए पात्र व्यक्ति भी नामावली में अपना नाम जुड़वायें
खण्डवा 10 जनवरी, 2017 - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देषानुसार 1 नवम्बर 2016 से 15 दिसम्बर 2016 तक की अवधि में प्रारूप प्रकाषन का कार्य सम्पादित किया। इस अवधि में 1 जनवरी 2017 की आर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक युवतियों के नाम के साथ साथ छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने का कार्य जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से सम्पन्न कराया गया। नाम जोड़ने की कार्यवाही के तहत जिले में कुल 11570 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। जिसके अनुसार तैयार की गई मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाषन जिले के अभिहित स्थानों पर किया गया। इसी प्रकार जिले के कार्यरत सेवा निर्वाचकों की निर्वाचक नामावली के अंतिम भागों का भी अंतिम प्रकाषन कराया गया। उपरोक्त प्रकाषन दिनांक के पष्चात मतदाता सूची की नामावली में छूटे हुए पात्र व्यक्ति भी सतत् नाम जोड़ो अभियान के अंतर्गत फार्म नम्बर 6 भरकर नाम जुड़वा सकते है, एवं फार्म नम्बर 7 अंतर्गत अपना नाम निरस्त करा सकते है तथा फार्म नम्बर 8 अन्तर्गत किसी भी प्रकार का संषोधन करा सकते है।
No comments:
Post a Comment