AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 January 2017

मॉं नर्मदा में अविरल एवं निर्मल जल प्रवाहित हो - मंत्री श्री शेजवार

मॉं नर्मदा में अविरल एवं निर्मल जल प्रवाहित हो
- मंत्री श्री शेजवार
नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा संबंधी बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 20 जनवरी, 2017 - नमामि देवी नर्मदे बैठक का शुभारंभ वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री श्री गौरीषंकर शेजवार का स्वागत कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। मंत्री श्री शेजवार ने बैठक के आरंभ में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों सामाजिक, व्यवसायी, धार्मिक, संगठनों के प्रमुखों का परिचय जाना। तत्पष्चात जिला पंचायत सीईओ श्री वरदमूर्ति मिश्र ने नर्मदा सेवा यात्रा की तैयारियों के संबंध में संक्षिप्त प्रतिवेदन का वाचन किया, जिसमें यात्रियों के रात्रि विश्राम , भोजन , विभिन्न विभागीय आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलष यात्रा, नर्मदा आरती, वृक्षारोपण आदि के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्र द्वारा बताया गया कि लगभग 6718 खसरा नम्बरों के 7450 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया जायेगा। प्रतिवेदन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुये श्री शेजवार ने कहा कि जिले में नर्मदा सेवा यात्रा की तैयारियां अच्छी है। उन्होंने नर्मदा में जल कम होने के कारण बताकर नर्मदा जल संरक्षण हेतु यात्रा की आवष्यकता के उद्देष्य , सामाजिक, धार्मिक, वैज्ञानिक एवं पुरात्वाविक दृष्टि से बताकर कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देष्य नर्मदा में अविरल एवं निर्मल जल रहे।
  साथ ही कहा कि वृक्षारोपण हेतु फॉरेस्ट की जमीन पर वृक्षारोपण हेतु वन विभाग ने सभी आवष्यक तैयारियां कर ली है और जुलाई से तीन चरणों में वृक्षारोपण प्रारंभ कर दिया जायेगा। साथ ही कहा कि नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा नर्मदा जल का संरक्षण एवं प्रदूषण को रोकने हेतु एक महत्वपूर्ण अभियान के रूप में शुरू की गई है और जब तक जनता की भागीदारी इसमें नहीं होगी तब तक अभियान सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के नमामि देवी नर्मदे यात्रा के पवित्र उद्देष्य मंे जनभागीदारी के योगदान का उल्लेख करते हुये कहा कि मंत्र जब नारे बन जाये तो इसका अर्थ है कि चमत्कार हो रहा है और ऐसा ही चमत्कार अभी तक की नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान दिखाई दे रहा है, जो जनभागीदारी से ही संभव हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के बारे में बताते हुये मंत्री श्री शेजवार ने कहा कि नर्मदा किनारे शराब की दुकानों की नीलामी नहीं की जायेगी, ओंकार पर्वत उत्खनन नहीं होगा, रेत का उत्खनन मषीनों से होना धीरे धीरे बंद कर दिया जायेगा, यूकेलिप्टस को वृक्षारोपण हेतु प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही जिला प्रषासन को निर्देष दिए कि जनता का सहयोग सहज भाव से लें, उन्हें प्रषासनिक दृष्टि से बांधे नहीं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी अपनी उपयात्राएं खण्डवा से निकाले और यात्रा मंे अपना सहयोग दें। माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से मैं आपसे अनुरोध करता हूॅं कि नर्मदा जी हमें उपकृत कर रही है तो हमें इसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए। संबोधन के पष्चात जनसंवाद करते हुये जनप्रतिनिधियों से नमामि देवी नर्मदे यात्रा को ओर अधिक अच्छा बनाने हेतु सुझाव मांगे एवं उनके प्रष्नों का उत्तर भी दिया। तत्पष्चात नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा 1000 लोगों के साथ उपयात्रा खण्डवा से सिंगाजी ले जाने की बात कही गई। कपड़ा संघ द्वारा 150 मीटर की पेटिंग एवं चुनरी भेंट करने की बात कही गई तो वहीं श्री आनंद नागौरी ने पुरनी में एक दिन की भोजन व्यवस्था करने का ब्यौरा उठाया। ज्ञातव्य हो कि प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन के दौरे के समय ओमप्रकाष मित्तल ने 51 हजार रूपये, श्री दिग्विजय सिंह ने 31 हजार एवं सांसद महोदय ने 21 हजार रूपये नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा हेतु भेंट किये थे। तत्पष्चात जिला प्रषासन की ओर से कलेक्टर श्रीमती नायक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री हुकुमचंद यादव, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र , मुख्य वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक , व्यवसायी संगठनों एवं जन अभियान परिषद के सदस्य सहित प्रमुख विभिन्न जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment