AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 January 2017

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में 702 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में 702 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 16 जनवरी, 2017 - रविवार को जिला अस्पताल खण्डवा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ विधायक खण्डवा श्री देवेन्द वर्मा, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर, नगर निगम महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरिष कोटवाले द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक इंदौर डॉ.एस.एल. पोरवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या, सिविल सर्जर डॉ. ओ.पी. जुगतावत, नोडल अधिकारी डॉ. विजय मोहरे भी उपस्थित थे । उपस्थित अतिथियों व्दारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि प्रत्येक ब्लॉक से आये हुए चिन्हित मरीजों का निजी चिकित्सकांे द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। मध्यप्रदेष सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी की यह महत्वपूर्ण पहल है जो विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण एक समय में एक ही जगह पर करके स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए प्रकरण तैयार किये जाना है । षिविर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् जन्म से 18 वर्ष के बच्चें जो हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी से ग्रसित है तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल.परिवार के सदस्य जो चिंहित गम्भीर बीमारी ग्रसित मरीजो का शासन व्दारा अधिकृत निजी चिकित्सालयों- सी..एच.एल. अस्पताल इन्दौर, ग्रेटर कैलाश अस्पताल इन्दौर, भंडारी अस्पताल इन्दौर, मैदान्ता अस्पताल इन्दौर, ओर्चिट अस्पताल जलगांव, श्री अरविन्दो अस्पताल इन्दौर के विशेषज्ञ चिकित्सा दलों के द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि के 33 प्रकरण, जिसमें कैंसर के 9, हृदय रोग के 8, किडनी रोग-6, न्यूरोलाजी-3, स्पाईन-1, कूल्हा-2, नी रिप्लेसमेंट-3, पोस्ट बर्न-2, नेत्र-1 अन्य 12 प्रकरण बनाये गये,  साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के 91 प्रकरण बनाये गये है जिसमें हृदय रोग के 67 प्रकरण, काकेलियर इन प्लाट के 21, स्टीना बायफिडा-3 प्रकरण बनये गये । शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण, पेरामेडिबल स्टॉफ, ब्लॉक स्तर के आर.बी.एस.के टीम, पेरामेडिकल स्टॉफ, जिले के अधिकारी, कर्मचारियों व्दरा सेवायें दी गई ।

No comments:

Post a Comment