AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 January 2017

किसान भाई गेंहू खरीदी के लिए अपना नवीन पंजीयन 14 फरवरी तक करें

किसान भाई गेंहू खरीदी के लिए अपना नवीन पंजीयन 14 फरवरी तक करें

खण्डवा 28 जनवरी ,2017 - रबी विपणन वर्ष 2017-18 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी जिलें में इस वर्ष 70 उपार्जन केन्द्रों पर गेंहू का उपार्जन 27 मार्च 2017 से 27 मई 2017 तक किया जायेगा। इन 70 उपार्जन केन्द्रों पर नवीन पंजीयन कार्य शुरू हो गया है जो 14 फरवरी तक किया जायेगा। उपार्जन केन्द्र पर किसानों का पंजीयन निःषुल्क किया जा रहा है। किसान पंजीयन में किसानों के आधार नम्बर, समग्र परिवार आईडी, मोबाईल नम्बर , बैंक खाता नम्बर, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। इस बार सभी किसान जिनका पंजीयन गतवर्ष था उन्हें भी अनिवार्यतः नवीन पंजीयन कराना आवष्यक है। यदि किसान द्वारा भूमि सिकमी पर ली गई है तो सिकमी अनुबंध पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगी। किसान पंजीयन हेतु ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद वेबसाईट पर भी किसान अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है। जिले के सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि निर्धारित खरीदी केन्द्र पर अपना नवीन पंजीयन नियत समयावधि में अनिवार्य रूप से करा लें। किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2017 के पष्चात् पंजीयन नहीं किया जायेगा और ना ही तिथि आगे बढ़ाई जायेगी। अतः समस्त किसान बंधुओं से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि के पूर्व अपना नवीन पंजीयन करा ले ताकि गेंहू विक्रय में उन्हें कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment