AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 January 2017

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित मनरेगा योजना के लेबर बजट का किया गया अनुमोदन

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक आयोजित
 मनरेगा योजना के लेबर बजट का किया गया अनुमोदन

खण्डवा 30 जनवरी, 2017 -  जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 30 जनवरी 2017 सोमवार को आयोजित की गई, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे एवं जिला पंचायत सदस्यों द्वारा की गई। बैठक में पूर्व की बैठक के कार्यवाही विवरण पर चर्चा करते हुये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिये गये निर्देशो के पालन की स्थिति संबंधित विभाग के प्रमुखों द्वारा की गई। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लेबर बजट का अनुमोदन साधारण सभा में करवाया गया। ज्ञात हो कि मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये बनाये गये लेबर बजट अनुसार 90 करोड रूपये व्यय किया जाकर 30 लाख 70 हजार मानव दिवस सृजित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी दी। साथ ही बन्द नल जल योजनाओं जिन्हें ग्रीष्म ऋतु के पूर्व प्रारम्भ कराया जाना है उनकी जानकारी भी दी गईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव की लक्ष्य एवं प्रगति के साथ-साथ अन्धत्व निवारण व मलेरिया रोकथाम की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत सदस्यांे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों के अभाव एवं आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिल पाने संबंधी शिकायत की गई, जिसके निराकरण के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत बनाये गये मार्गो के पेचवर्क को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये।  

No comments:

Post a Comment